लखनऊ : आज सावन माह का पहला सोमवार है। इस बार दुर्लभ योग के चलते कुल आठ सोमवार पड़ेंगे जसके चलते इस बार अंतिम सोमवार 28 अगस्त को पड़ेगा। इस दौरान कांवड़ यात्रा और सावन मेला को देखते हुए भारी वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है। जो सोमवार के एक दिन पहले से एक दिन बाद तक (मंगलवार दोपहर तक ) लागू रहेगा। यह रूट डायवर्जन आने वाले सभी सोमवार के लिए तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें : UP News: यूपी में फिर हुए तबादले, कई अधिकारियों को मिली नई तैनाती

डीसीपी यातायात ने जानकारी देते हुए बताया की, कानपुर से लखनऊ होते हुए बाराबंकी से गोरखपुर जाने वाले भारी वाहन उन्नाव सीमा में ही ललऊखेड़ा मोड़ से हैदरगढ़ से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर को जा सकेंगे। वहीं आकस्मिक स्थिति में शहीद पथ मोड़, कानपुर रोड से शहीद पथ होते हुए अहिमामऊ से दाहिने सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। कानपुर से आने वाले वाहन जुनाबगंज से मोहनलालगंज होते हुए बछरांवा से बांये हैदरगढ़ होते हुए जा सकेंगे। जबकि सीतापुर की ओर से आने वाले भारी वाहन भिठौली तिराहा से इन्जीनियरिंग कॉलेज चौराहा से टेढ़ी पुलिया चौराहा होते हुए कुर्सी रोड होते हुए किसान पथ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जाएंगे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *