UP News: देश में सक्रीय मानसून कुछ लोगों के लिए खुशहाली तो कुछ लोगों के लिए कहर बनकर बरस रहा है। कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश ने तबाही मचा रखी है। देश के अलग-अलग जागों पर भूस्खलन, आसमानी बिजली और बाढ़ के चलते कई लोगों की जान चली गई। इस बीच अब बीएसपी चीफ मायावती ने ट्वीट करते हुए सरकार से तत्काल लोगों को मदद करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें : UP: स्कूली बस ने कार में मारी टक्कर, छह लोगों की मौत, दो घायल
मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा की, “यूपी सहित देश के अधिकतर राज्यों में भारी बारिश व बाढ़ के कारण आम जनजीवन काफी प्रभावित है. काफी जान-माल व पशुधन की हानि हुई है. शहरों का बुरा हाल है, किन्तु ग्रामीण इलाकों में लोगों के मकान गिरने व फसल की व्यापक बर्बादी आदि के कारण हालात काफी गंभीर व चिन्ताजनक है। उन्होंने आगे कहा, “ऐसे विकट हालात में सभी सम्बंधित राज्य सरकारें पीड़ित परिवार वालों की हर प्रकार से मदद के लिए पूरी ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेवारी को निभायें. केन्द्र की सरकार को भी आकलनों व बैठकों आदि से आगे बढ़कर राज्यों की मदद के लिए तत्काल आगे आना ज़रूरी, बीएसपी की यह माँग। “