खेल: 31 अगस्त से एशिया कप के मैच शुरू होने वाले हैं। 31 अगस्त से 13 सितंबर तक चलने वाले इस खेल की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। लेकिन, भारत ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया है। जिसके बाद भारत के सभी मैचों समेत ज्यादातर मैच श्रीलंका में कराने का निर्णय लिया गया। इस फैसले के बाद से पकिस्तान बौखलाया हुआ है। और अब उसने वनडे वर्ल्ड कप में अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर कराने की मांग की है।
यह भी पढ़ें : रिलीज हुआ OMG 2 का टीजर, दमदार एक्टिंग करते दिखे पंकज त्रिपाठी
पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी की, जब भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आ सकती, तो विश्व कप में भी पाकिस्तान के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर क्यों नहीं खेले जा सकते। इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक्टिंग चेयरमैन जका अशरफ अगले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका के डरबन में होने वाली ICC की बैठक में अपनी मांग रख सकते हैं।