Sensex : हफ्ते के दूसरे कारोबारी भी बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 273 अंक चढ़कर 65,617 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 83 अंकों की तेजी रही, ये 19,439 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी और 11 में गिरावट रही।
यह भी पढ़ें : World Cup: पाकिस्तान ICC से करेगा वर्ल्ड कप में न्यूट्रल वेन्यू की मांग, कहा..
आज के ट्रेड में ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, एनर्जी इंफ्रा, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर में शानदार खऱीदारी देखने को मिली है।
जबकि बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक्स मे मुनाफावसूली देखने को मिली है। मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स के शेयरों में जबरदस्त खऱीदारी तेजी देखी गई। आयशर मोटर्स, सन फार्मा, टाटा कंज्यूमर, अपोलो हॉस्पिटल, मारुती, टाटा मोटर्स, ITC समेत निफ्टी-50 के 33 शेयरों में तेजी रही।