अयोध्या: कांवड़ यात्रा के चलते अयोध्या गोरखपुर हाईवे 16 जुलाई तक बंद कर दिया गया है। 12 जुलाई शाम 4:00 से भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नाका क्षेत्र से अयोध्या की तरफ जाने वाली सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया। बताते चलें बस्ती जनपद की भदेश्वर मंदिर से 20 हजार कांवड़ियों के अयोध्या पहुंचने की सूचना मिलते ही अयोध्या में भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया, प्रवेश पर रोक के साथ प्रशासन द्वारा डायवर्जन की हुई व्यवस्था आसपास के जनपदों से ही मुकर्रर कराई गई ।
यह भी पढ़ें : यूपी में अगले कुछ दिनों तक होगी भारी बारिश, 58 जिलों में येलो अलर्ट जारी
गोंडा बस्ती अंबेडकरनगर बाराबंकी सुल्तानपुर अमेठी आदि जनपदों से भारी वाहनों के डायवर्जन की व्यवस्था प्रशासन द्वारा कराई गई है। नगर के अंदर प्रवेश कर चुकी भारी वाहनों को हाईवे पर एक लाइन में कतार बंद करा दिया गया है, जबकि दूसरी लेन को कांवड़ियों के लिए खाली रखा गया है पूरे नगर में प्रशासन द्वारा निगरानी व्यवस्था चौकस की गई है। इस प्रकार लगभग 92 घंटे अयोध्या गोरखपुर हाईवे भारी वाहनों के प्रवेश के लिए वर्जित कर दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ कावड़ियों के वाहनों के प्रवेश पर कोई रोक नहीं है।