लखनऊ : राजधानी लखनऊ में नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने आशियाना इलाके में खुद सफाई कर अभियान शुरू किया। एके शर्मा ने आशियाना के सेक्टर डी में मानसरोवर गुरुद्वारा साहिब के सामने की नाली को फावड़े से साफ करके श्रमदान किया। इस दौरान आस- पास के इलाकों का निरीक्षण करते हुए सफाईकर्मियों को नाली की तलछठ सफाई करने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें : लखनऊ: 17 जुलाई तक कैंसिल रहेंगी कई ट्रेनें, पढ़िए पूरी लिस्ट

अभियान के दौरान एके शर्मा ने पौधे भी लगाए। उन्होंने खाली जगहों पर पौधे लगाने की बात कही। सेक्टर-डी स्थित नेबरहुड पार्क में घूम रहे लोगों से पार्क को सुंदर, स्वच्छ बनाए रखने की अपील की। आपको बतादें, प्रदेश के सभी नगर निकायों में 14 से 21 जुलाई के बीच 762 नगर निकायों में महाअभियान चलाया जाएगा। बताया जा रहा है कि नगर विकास मंत्री इस दौरान अलग – अलग दिन प्रदेश के दूसरे जिलों में भी जा सकते है। मंत्री ने इस पूरे अभियान में सभी जन प्रतिनिधियों सांसद से लेकर पार्षद, सभी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से भी इस नगर सफाई महाभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेने एवं स्वयं श्रमदान करने की भी अपील की।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *