UP : अंबाला, मुरादाबाद एवं दिल्ली मण्डल के कई रूटों पर जलस्तर बढ़ने एवं हरिद्वार-मोतीचूर रेलखंड में जलभराव के चलते कई ट्रेनों को 17 जुलाई तक कैंसिल कर दिया गया है। जबकि कई ट्रेनों को बदले रूट से चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : लखनऊ: शादी का झांसा देकर युवती का कर रहा था शोषण, विरोध करने पर दी तेजाब फेंकने की धमकी

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि, शनिवार को 15119 बनारस देहरादून एक्सप्रेस, 15120 देहरादून बनारस एक्सप्रेस, 15002 देहरादून मुज़फरपुर एक्सप्रेस शनिवार को निरस्त रहेंगी। वहीं गाड़ी संख्या 15909 डिब्रूगढ लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस वाया साहिबाबाद नईदिल्ली दिल्ली किशनगंज के रास्ते, 19601 उदयपुर सिटी न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, दिल्ली दिल्ली सरायरोहिल्ला नईदिल्ली साहिबाबाद तथा 15708 अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस सब्जी मंडी नईदिल्ली साहिबाबाद के रास्ते चलाई जाएगी। जबकि, रविवार को 15119 बनारस देहरादून एक्सप्रेस, 15120 देहरादून बनारस एक्सप्रेस, 14229 प्रयागराज संगम देहरादून एक्सप्रेस और 14649 जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस नहीं चलाई जाएंगी। वहीँ 17 जुलाई को 15119 बनारस देहरादून एक्सप्रेस, 15120 देहरादून बनारस एक्सप्रेस, 15001 मुज़फरपुर देहरादून एक्सप्रेस और 14230 देहरादून प्रयागराज संगम एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *