लखनऊ : यूपी सरकार ने सड़क सुरक्षा को लेकर पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित कर रही है। 17 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले इस कार्यकर्म में लोगों को शपथ दिलाकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Weather : मानसून ने ली करवट, यूपी के इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
मिली जानकारी के मुताबिक, सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत परिवहन विभाग एवं परिवहन निगम यातायात विभाग के साथ सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करेगा। साथ ही बस स्टेशनों, कार्यशालाओं में सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की जानकारी के जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें सांसद और विधायक बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया जाएंगे। बस स्टेशनों पर यात्रियों को जागरूक करने के लिए के लिए परिवहन निगम एलईडी पर लघु फिल्म, चित्र आदि दिखाएगा।