Weather : बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से रविवार को थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन आज एक बार फिर से मानसून करवट ले रहा है। आईएमडी (IMD) ने सोमवार को राज्य के 41 जिलों में बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा के जल स्तर ने 12 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। राज्य में यमुना और गंगा नदी के अलावा कई और नदियों का भी जल स्तर बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें : बाबा उमाकांत जी ने बताया कलयुग और सतयुग के बीच समावेश के समय बचत का उपाय
मौसम विभाग ने बागपत, मरेठ, हरदोई, गाजियबाद, नोएडा, बुलंदशहर, बदायूं, अलीगढ़, कासगंज, एटा, हाथरस, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फरुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर, जालौन, झांसी, ललीतपुर, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा, रायबरेली, अमेठी, चित्रकुट, कौशांबी, प्रयागराज, जौनपुर, संत रवि दास नगर, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र और आसपास के इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना जताते हुए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि, अगले दो दिनों तक राजधानी लखनऊ में बारिश की संभावना नहीं जताई गई है।