पुरवा, उन्नाव: उन्नति की अर्चना कार्यक्रम के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय को प्रथम स्थान मिलने पर प्रधान व सचिव ने बच्चों को पेंसिल बॉक्स व फलों का वितरण कर छात्रों को प्रोत्साहित किया। जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को प्रगति पथ पर अग्रसर करने के उद्देश्य से उन्नति की अर्चना कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : राशिफल: इन 5 राशियों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, भावनाओं पर संयम रखें
आपको बतादें उन्नति की अर्चना योजना में विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय तुसरौर को प्रथम स्थान मिला है। विद्यालय में 76 बच्चे पंजीकृत है। जहां छात्रो ने उन्नति की अर्चना योजना में अच्छी प्रगति लाने पर विद्यालय चयनित हुआ।
जिसपर प्रधान पति श्रीकांत यादव ने विद्यालय में शिक्षको द्वारा छात्रों को अच्छी शिक्षा देने के लिए व विद्यालय को इस योजना में चयनित होने पर शिक्षकों को बधाई दी।
वहीँ, विद्यालय तुसरौर को प्रथम स्थान मिलने पर गांव पंचायत प्रधान व सचिव ने छात्र / छात्राओं को फल और पेंसिल बॉक्स देकर प्रोत्साहित किया। इस दौरान गांव सचिव अशोक भारती प्रधान शिक्षिका विश्व, राजनी, शिक्षक पंकज त्रिपाठी, ज्योति गुप्ता मौजूद रही।