लखनऊ : जहाँ सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव 2024 को जीतने के लिए गठबंधन कर रही हैं। वही बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने दम पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बसपा चीफ मायावती ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा, BSP आने वाले दिनों में तेंलगाना, राजस्थान, मध्यप्रदेश में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी, वहीं पंजाब और हरियाणा में क्षेत्रीय दलों के साथ कुछ शर्तों पर चुनावी मैदान में उतरेगी।

यह भी पढ़ें : ओपी राजभर ने कहा- समाजवादी पार्टी ने 2022 के चुनाव में उन्हें धोखा दिया था

आगे NDA-INDIA पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की, लोकसभा चुनाव का समय अब बेहद नज़दीक है। सत्ताधारी गठबंधन व विपक्षी गठबंधन की बैठकों का दौर चल रहा है, हालांकि इन मामलों में हमारी पार्टी भी पीछे नहीं है। उन्होंने कहा, एक तरफ सत्ता पक्ष NDA अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की दलीलें दे रही है तो दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन सत्ताधारी को मात देने के लिए कार्य कर रही है और इसमें BSP भी पीछे नहीं है। उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी गठबंधन के सहारे सत्ता में आने के सपने देख रही है। कहने का मतलब अब ये है कि दोनों ही गठबंधन, सरकार में आने के लिये अपने-अपने दावे ठोक रहे हैं। इन लोगों ने जो वादे किए थे वो खोखले साबित हुए। यही कारण है कि BSP ने इनसे दूरी बनाई है, और लोकसभा चुनाव में अकेले लड़ने का फैसला किया है। इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो ने अपनी पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं से सावधान रहने की अपील भी की है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *