लखनऊ: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को बहुजन समाजवादी पार्टी अकेले लड़ेगी। इसका ऐलान बसपा सुप्रीमों मायावती ने आज यानी बुधवार को कर दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि बसपा किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। इतना ही नहीं बसपा सुप्रीमों मायावती ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। मायावती के इस ऐलान के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों को झटका लगा है।
बसपा सुप्रीमों मायावती ने कहा है कि दोनों ही पार्टियां जातिवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी हैं। उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव का समय बेहद ही करीब है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टिया गठबंधन के लिए बैठक कर रही हैं, लेकिन बसपा लोकसभा का चुनाव अकेले ही लड़ेगी।
मायावती ने कहा कि कांग्रेस केंद्र की सत्ता में आने के लिए प्रयासकर रही है। वहीं भाजपा एक बार फिर सत्ता अपने हाथ में रखने के लिए जुटी हुई है। सत्ता का सपना देखने वाली यह दोनों पार्टियां गरीबों और वंचितों के लिए एक जैसा काम करती हैं। इनकी सोंच एक जैसी है।