लखनऊ : मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुए अभद्रता के बाद से देश की राजनीति बेहद गरमाई हुई है। लखनऊ विश्वविद्यालय में शनिवार को अचानक से माहौल गर्म हो गया। समाजवादी छात्र सभा ने परिसर के गेट नंबर 1 के ठीक बाहर मणिपुर की घटना के विरोध में पीएम का पुतला फूंक दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस बल से छात्र सभा के सदस्यों की झड़प भी देखने को मिली।
यह भी पढ़े : मिशन 2024 को लेकर दो दिन लखनऊ में रहेंगे BL संतोष, करेंगे समीक्षा बैठक
दरअसल शनिवार को गेट नंबर 1 के बाहर समाजवादी छात्र सभा के छात्र नेता अमित यादव बख्शी, कांची सिंह, सर्वेश यादव, शोभित कुमार, विराट शेखर, रुस्तम सिंह, प्रेम प्रकाश, शिवाजी सहित अन्य छात्र एकत्रित हुए छात्रों ने मणिपुरा हिंंसा के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और पीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान वहां पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की। पुलिस ने सभी छात्र नेताओं को गिरफ्तार कर ईको गार्डन भेज दिया।