लखनऊ: मणिपुर हिंसा को लेकर आज एक बार फिर संसद में हंगामा होने के आसार हैं। विपक्ष ने आज एक बार फिर इस मुद्दे पर सरकार को सदन में घेरने की रणनीति तैयार की है। इस बीच बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने मणिपुर मुद्दे को लेकर एक और बयान दिया है। बसपा सुप्रीमो ने इसे लेकर सरकार और विपक्षी दोनों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर एक-दूसरे को नीचा दिखाने के बजाय समस्या का हल ढूंढा जाए।

यह भी पढ़ें : भीषण सड़क हादसे से दहला हरदोई, भाजपा नेता समेत तीन की मौत और दो घायल

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती लगातार मणिपुर में दो महिलाओं के साथ किए बर्बर रवैये को लेकर सवाल उठा रही है। उन्होंने कहा कि “मणिपुर के हालात लगातार गंभीर व चिन्ताजक बने रहने के कारण इसका दुष्प्रभाव व पलायन पड़ोसी राज्यों पर भी पड़ना स्वाभाविक, जिसको लेकर संसद में चर्चा नहीं हो पाने से स्थिति विषम. शान्ति की बहाली, लोगों की सुरक्षा व उनके जख्मों पर मरहम लगाकर क्षेत्र में जनजीवन सामान्य बनाना जरूरी है.”

मायावती ने आगे सरकार और विपक्ष पर सवाल उठाते हुए कहा कि “मणिपुर पर चर्चा पर सहमति के बावजूद संसद के चालू सत्र के पहले दो दिन का समय नियम विवाद को लेकर बर्बाद हो जाना दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार-विपक्ष आरोप-प्रत्यारोप व एक-दूसरे को नीचा दिखाने के बजाय समस्या का हल ढूंढने का सामूहिक प्रयास करें. मणिपुर पर चर्चा व सरकारी वक्तव्य जरूरी है.”

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *