Weather : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने लगा है और मानसून की वापसी हो गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 21 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में हिंडन नदी की बाढ़ का पानी घुस गया। बुधवार सुबह से गाजियाबाद और नोएडा में तेज बारिश हो रही है। जिसके बाद नोएडा और गाजियाबाद में प्रशासन ने 12वीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है।
यह भी पढ़ें : पुलिस लाइन में तैनात दरोगा ने खुद को मारी गोली,फोन कर कहा-अंतिम संस्कार की तैयारी करो
आपको बतादें, गाजियाबाद और नोएडा में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। बारिश से नेशनल हाईवे-24 पर पानी भर गया। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बारिश के कारण तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई। बारिश के चलते गाजियाबाद और नोएडा के तमाम इलाकों में आज सुबह से बिजली सप्लाई ठप पड़ी है। पॉवर कॉरपोरेशन के अधिकारियों का कहना है कि कुछ जगह बारिश की वजह से फॉल्ट हुआ है, जबकि कुछ जगह करंट फैलने के डर से सप्लाई बंद की गई है।
इन इलाकों में बारिश का अलर्ट:-
यूपी मौसम विभाग ने 28 जुलाई तक उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश के आसार जताए हैं। आगरा, एटा, फिरोजाबाद के आसपास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। वहीं अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बरेली, बिजनौर, इटावा, हाथरस, कासगंज, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, शामली के आसपास के जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। मध्य और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग 40 जिलों में गरज और चमक के साथ वज्रपात के लिए चेतावनी जारी की गई है।