लखनऊ : बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक बार फिर सरकार के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सरकार को घेरा है। मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा की, यूपी में आपराधिक तत्वों के हौंसले कितने बुलन्द हैं इसका एक और नमूना आज गोरखपुर के चिल्लुपार क्षेत्र के रुदौली में देखने को मिला जब अवैध खनन करने वाले गिरोह ने दलित परिवार पर हमला करके एक व्यक्ति की हत्या कर दी व अन्य कई लोगों को घायल कर दिया। यह अति-दुःखद व अति-निन्दनीय।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: PM Modi vs I.N.D.I.A , क्या है जनता का मूड #latestnews #ndavsindia

आगे मायावती से सरकार से घटना का संज्ञान लेकर नामजद लोगों के खिलाफ उचित धाराओं में सख्त एक्शन लेने की मांग की है। उन्होंने कहा, यूपी सरकार घटना का तुरन्त संज्ञान लेकर सभी नामजद लोगों के खिलाफ तत्काल उचित धाराओं में सख्त एक्शन लेने के साथ ही अपराध नियंत्रण व इस प्रकार के सामाजिक एवं राजनीतिक अपराधों/उत्पीड़न के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे ताकि आपराधिक तत्वों पर अंकुश लग सके, बीएसपी की यह माँग।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *