लखनऊ। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के जैतीखेड़ा गांव में दस दिन पहले हुयी तीन चोरियों का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने इनके पास से 1.15हजार रूपये की नगदी व सोने-चांदी के जेवरात समेत एक अवैध तंमचा व तीन कारतूस,एक बिना नम्बर की बाइक बरामद की है। दबोचे गये चोरो के फरार साथी की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुट गयी है।पुलिस ने शातिर चोरो को न्यायालय में पेश किया जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया।
इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया 16जुलाई की देर रात चोरो ने जैतीखेड़ा गांव में धावा बोलकर प्रमोद सिहं उर्फ पप्पू,सतेन्द्र सिहं,सुनील सिहं के घर धावा बोलकर लाखो की नगदी व जेवरात चुरा ले गये थे,पीड़ित प्रमोद सिहं की तहरीर पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर सर्विलांस टीम की मदद से खुलासे के लिये एसएसआई बेचू सिहं यादव,भागूखेड़ा चौकी इंचार्ज पटेल सिहं राठी समेत पुलिस टीम को लगाया गया था,गुरूवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर शातिर चोर शिवकुमार निवासी पदमिनखेड़ा मजरा हुलासखेड़ा व बुद्धीलाल निवासी गौरा को बिना नम्बर की बाइक समेत गिरफ्तार किया गया,जामा तलाशी में एक अवैध तमंचा व तीन कारतूस भी बरामद हुये.कोतवाली लाकर कड़ाई से पुछताछ करने पर गैंग के सरगना शिवकुमार ने बताया उसने अपने साथियो बुद्वीलाल,राजेन्द्र,महेश के साथ मिलकर रैकी करने के बाद तीनो घरो से नगदी समेत जेवरात पार कर दिये थे.दोनो की निशानदेही पर पुलिस ने 1लाख 15हजार रूपये की नगदी व जेवरात बरामद कियें।फरार तीसरे आरोपी महेश निवासी पल्टिहाखेड़ा मजरा गौरा की पुलिस टीमें सरगर्मी से तलाश में जुटी है।इंस्पेक्टर ने बताया एक आरोपी राजेन्द्र पासी को निगोहां पुलिस ने 20जुलाई को हुयी चोरी की घटना में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।पुलिस ने गिरफ्तार शातिर चोरो को बरामद माल के साथ न्यायालय में पेश किया जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया।
गैंग के सरगना शिवकुमार पर दर्ज है 23मुकदमें
मोहनलालगंज के पदमिनखेड़ा गांव निवासी शिवकुमार कभी मजदूरी कर जीवन यापन करता था,लेकिन उसकी नशे की लत व मंहगे शौक ने उसे अपराध के दलदल में धकेल दिया ओर वो कच्ची शराब बेचने लगा लेकिन धंधे में बहुत फायदा नही हुआ तो गैंग बनाकर रैकी कर चोरियों की घटनाओ को अजांम देने लगा ओर धीरे धीरे कर मोहनलालगंज, गोसाईगंज,निगोहां समेत अन्य थानो में आबकारी अधिनियम,मारपीट,धोखाधड़ी समेत चोरियों के 23मुकदमें दर्ज हो गयें।गैगेस्टर शिवकुमार के साथी बुद्वीलाल पर 9मुकदमें,राजेन्द्र पासी के विरूद्व एक दर्जन मुकदमें दर्ज है।