मोहनलालगंज : आज मोहनलालगंज के ग्राम पंचायत भसंडा में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत उम्मेदाखेड़ा से भसंडा तक करीब 700 मीटर डामर रोड का शिलान्यास मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर (केन्द्रीय राज्यमंत्री, आवास एवं शहरी कार्य) मोहनलालगंज विधायक अमरेश कुमार रावत और ललित शुक्ला प्रधान भसंडा द्वारा किया गया।
यह भी पढ़ें : बढ़ी BJP की परेशानी, लोकसभा चुनाव में ज्यादा सीटें चाहती हैं अनुप्रिया पटेल
कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम प्रधान ललित शुक्ला द्वारा आए हुए मुख्य अतिथियों सांसद विधायक एवं निगोहां प्रधान अभय दीक्षित को अंग वस्त्र पहनाकर एवं बाबा जयगुरुदेव जी की फोटो स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट करते हुए किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने सभी को नशा मुक्त रहने का आवाहन करते हुए बड़े बुजुर्गों का सम्मान करने की बात कही। विधायक अमरीश रावत ने सभी से आग्रह करते हुए कहा की, यदि किसी को कोई तकलीफ हो तो 24 घंटे मै सेवा करने के लिए तत्पर हूं। अंत में आए हुए अतिथियों एवं क्षेत्रीय लोगों का ग्राम प्रधान ललित शुक्ला ने आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया कार्यक्रम का संचालन साकेत त्रिपाठी ने किया।
इस शिलान्यास के होते ही उपस्थित क्षेत्रीय लोगों में खुशी कि लहर दौड़ पड़ी। इस अवसर पर पप्पू बाजपेई, सुंदर लाल यादव मास्टर, बबलू सिंह, गुड्डू मिश्रा समेत क्षेत्र के तमाम सम्मानित लोग व हजारों की सांख्य में ग्रामवासी उपस्थित रहे।