Stock Market: लगातार चल रही गिरावट के बाद आज पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार एक बार फिर बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 367 अंक चढ़कर 66,527 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 107 अंक की तेजी रही। ये 19,753 के स्तर पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में तेजी और 7 में गिरावट देखने को मिली है। निवेशकों की खरीदारी के चलते बाजार में ये तेजी देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी पर सीएम योगी का बड़ा बयान, सपा नेता स्वामी प्रसाद ने किया पलटवार
आज के ट्रेड में आईटी, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, रियल एस्टेट, मीडिया, मेटल्स, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शोयरों में जोरदार खऱीदारी रही।
मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में भी तेजी रही। इंडेक्स में 1.03 फीसदी की उछाल रही। केवल एफएमसीजी, कंजम्प्शन और हेल्थकेयर सेक्टर के स्टॉक्स ग्रावट के साथ बंद हुए। आज निफ्टी के 50 शेयरों में 36 शेयर तेजी के साथ और 14 गिरावट के साथ बंद हुए।