लखनऊ : ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। कोर्ट ने ज्ञानवापी के ASI सर्वे पर रोक लगा रखी है। अब इस मामले में कोर्ट 3 अगस्त को फैसला सुनाएगा। इस बीच ज्ञानवापी मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। सीएम योगी ने कहा कि मस्जिद के अंदर त्रिशूल क्या कर रहा था। न्यूज एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की, त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है? हमने तो नहीं रखे हैं। अगर इसके बाद भी ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो फिर विवाद होगा।

यह भी पढ़ें : आधुनिक युग में युवाओं के सामने नई चुनौतियां, उन्हें तैयार करना हमारा दायित्व: डॉ. राजेश्वर सिंह

सीएम योगी ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि ये प्रस्ताव मुस्लिम समाज की तरफ से आना चाहिए कि ऐतिहासिक गलती हुई है और उस गलती के लिए हम समाधान चाहते हैं। वहीं अब सीएम योगी के बयान पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा कि, सभी धार्मिक स्थलों की 15 अगस्त 1947 की स्थिति को यथास्थिति स्वीकार किया जाए। मस्जिद में मंदिर खोजने का दुस्साहस कर रहे लोग इस विवाद हो हवा दे रहे हैं। विवाद को आगे बढ़ाने की प्रथा शुरू कर रहे है, ऐसा ही चलता रहा तो इसी प्रथा के तहत कल लोग मंदिरों में बौद्ध मठ खोलना शुरू कर देंगे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *