मोहनलालगंज। मोहनलालगंज के सिसेण्डी में दुर्लभ श्रेणी के सफेद उल्लू पर हमलाकर कौओ ने घायल कर दिया, गाँव के लोगो ने किसी तरह से उल्लू को कौओ के झुंड के चंगुल से बचाकर उसका इलाज कराकर वन विभाग के अधिकारी को सूचना दी,जिसके बाद वन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने पर ग्रामीणो ने सफेद उल्लू को उन्हे सौंप दिया।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद: नदी में कूदकर खुदकुशी करने वाली आयशा के पति को पुलिस ने दबोचा
सिसेण्डी में स्थित राजा महल के पास कौओ के झुंड ने सफेद उल्लू पर हमला कर उसे घायल कर दिया, सिसेण्डी के सुमित गुप्ता ने अपने साथियों के साथ मिलकर उल्लू को कौओ के झुंड से बचाकर उसका इलाज कराने के साथ ही मोहनलालगंज में स्थित वन विभाग के कार्यालय पर सूचना दी।वन विभाग के रेंजर जेपी गुप्ता के मुताबिक सफेद उल्लू दुर्लभ प्रजाति का होता है जो कि वन्य अधिनियम के तहत संरक्षित जीव हैं, सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम को मौके पर भेजकर उसको सुरक्षित कर दिया गया है, उल्लू के भोजन व ईलाज की व्यवस्था की गई हैं।