लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बढ़ती ट्राफिक और गहराती पार्किंग की समस्या को देखते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अब कम से कम जगह में ज्यादा से ज्यादा मोटर वाहनों की पार्किंग की सुविधा तलाशने की कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत लखनऊ के चौक में अग्निशमन कार्यालय के स्थान पर वहां रोबोटिक पार्किंग का निर्माण लखनऊ विकास प्राधिकरण की तरफ से करवाया जाएगा। एलडीए के मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह ने बताया कि लखनऊ के चौक इलाके की व्यस्ततम सड़कों पर जगह-जगह लोगों को अपनी गाड़ियां सड़क के किनारे लगानी पड़ती हैं। वहां पर पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं है। जो पार्किंग की सुविधा मौजूद है, उससे पार्किंग का समाधान मिलता दिखाई नहीं दे रहा। इस समस्या को देखते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने चौक इलाके में रोबोटिक पार्किंग की योजना बनाई है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि कम से कम जगह होने पर भी यहां ज्यादा गाड़ियां खड़ीं की जा सकती हैं. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इसके लिए प्रोजेक्ट बनाना शुरू कर दिया है। जल्द ही इसे निजी कंपनी से करार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: 5 अप्रैल तक धरना-प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक, राजधानी में धारा 144 लागू

परंपरागत मल्टी लेवल पार्किंग की जगह इसमें तकनीक का प्रयोग होगा। मैग्नेटिक कार्ड से गाड़ी पार्किंग में छोड़ने से लेकर वापस पाने तक का काम पूरी तरह ऑटोमेटिक होगा। पार्किंग का सबसे बड़ा फायदा या है कि कम खर्च में 30 साल तक इसे चलाया जा सकता है। पार्किंग को बनाने के लिए बड़े बजट की जरूरत नहीं है। 32 गाड़ियों की पार्किंग की छमता पर करीब 6 लाख का खर्च अनुमानित है। इस पार्किंग में कम जगह में भी अधिक गाड़ियां खड़ी हो सकती हैं। लखनऊ विकास प्राधिकरण के सामने पार्किंग के साथ-साथ बजट की भी समस्या थी। मल्टी लेवल पार्किंग को बनाने में आने वाले खर्च को देखना था, इसलिए रोबोटिक पार्किंग कई चीजों के मायने में परंपरागत पार्किंग से कई ज्यादा बेहतर है। रोबोटिक पार्किंग के निर्माण में परंपरागत पार्किंग में आने वाले खर्च का आधा खर्च भी नहीं लगता। इसलिए लखनऊ विकास प्राधिकरण बहुत जल्द रोबोटिक पार्किंग का निर्माण निजी कंपनी के सहयोग से शुरू करेगा।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *