लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हालही में दिए एक बयान (ये देश मजहब से नहीं संविधान से चलेगा, अगर इस देश में रहना है तो राष्ट्र को सर्वोपरि मानना होगा) पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। सपा अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए कहा की, धर्म धमकी नहीं होता है। धर्म लिबास से नहीं विचार-आचार से प्रकट होना चाहिए।
यह भी पढ़ें : क्या आई फ्लू से बचा सकता है काला चश्मा? एक्सपर्ट से जानें सही जवाब
धर्म जीवन के साथ ही, मानवीय व्यवहार, सामाजिक सहनशीलता, व्यक्तिगत सकारात्मक उत्थान और चतुर्दिक सह अस्तित्व सिखाने का भी मार्ग है। धर्म लिबास से नहीं विचार-आचार से प्रकट होना चाहिए।
धर्म धमकी नहीं होता।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 1, 2023
आपको बतादें, सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि “ये देश संविधान से चलेगा, मत और मजहब से नहीं। मैं ईश्वर का भक्त हूं लेकिन किसी पाखंड में विश्वास नहीं करता हूं, आपका मत आपका मजहब अपनी तरीके से अपने घर में होगा, अपनी मस्जिद, अपनी इबादतगाह में होगा। सड़क पर नहीं। यदि देश में किसी को रहना है तो उसको राष्ट्र को सर्वोपरि मानना होगा। अपने मत और मजहब को नहीं।”