Weather : लखनऊ में आज सुबह से तेज बारिश हो रही है। बारिश के बाद राजधानी में कई जगह जलभराव की समस्या देखने को मिली है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगस्त और फिर सितंबर महीने में सामान्य बारिश के संकेत दिए हैं। मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले 5 दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है।
यह भी पढ़ें : सत्संग की धारा बह चुकी है, अब ये रुकने वाली नहीं है: बाबा उमाकांत जी
मिली जानकारी के मुताबिक, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, संतकबीर नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली और गाजीपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ और उन्नाव में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। राजधानी में हो रही बारिश को देखते हुए लखनऊ डीएम ने चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा- गोमती क्षेत्र हजरतगंज, ट्रांस गोमती में डालीगंज फैजुल्लागंज में रहने वाले लोग विशेष सावधानी बरतें। साथ ही सीतापुर या कानपुर हाईवे पर आप जा रहे लोग बारिश के दौरान पेड़ या टीन शेड के नीचे रुकने से बचे।