लखनऊ : पूर्व कुश्ती संघ के अध्यक्ष व कैसरगंज बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। महिला पहलवानों के उत्पीड़न के आरोपों में घिरे बृजभूषण शरण सिंह पर अब राष्ट्रीय हरित अधिकरण का भी शिकंजा कसने लगा है। एनजीटी ने राजाराम सिंह की शिकायत पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा से एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है।

यह भी पढ़ें : Bigg Boss OTT 2: अभिषेक मल्हान ने हिलाया एल्विश यादव का सिस्टम, बने पहले फाइनलिस्ट

आपको बतादें, बृजभूषण शरण सिंह पर अवैध खनन ओवरलोडिंग का आरोप है। सांसद के खिलाफ अवैध खनन ओवरलोडिंग के मामलों में संयुक्त कमेटी को जांच करने के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही सात नवंबर को मामले की सुनवाई के लिये तारीख मुकर्रर की है। मिली जानकारी के मुताबिक, सांसद पर नवाबगंज के साथ ही जैतपुर व माझाराठ आदि सरयू नदी के तटवर्ती गावों में 700 ट्रकों से अवैध बालू खनन कराए जाने का आरोप है। जिलाधिकारी ने कहा कि, पूरे मामले की जांच कराने के लिए एडीएम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। रिपोर्ट एनजीटी को तय समय पर भेज दी जाएगी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *