Sensex: आज एक बार फिर शेयर बाजार में लाल निशान पर कारोबार हो रहा है। सेंसेक्स 542 अंक गिरकर 65,240 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 144 अंक की गिरावट रही। ये 19,381 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में गिरावट और सिर्फ 6 में तेजी देखने को मिली। आज एक बार फिर भारतीय बाजारों में बिकवाली देखी गई।
यह भी पढ़ें : BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह की बढ़ी मुश्किलें, NGT ने दिए जांच के आदेश
आज के ट्रेड में फार्मा, हेल्थकेयर और मीडिया सेक्टर के स्टॉक्स को छोड़ दें तो दूसरे सभी सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 482 अंक गिरकर बंद हुआ है।
ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी, इंफ्रा, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है।