लखनऊ: देश में तेजी से बढ़ते नशा के विरूद्ध अभियान चलाकर अपनी एक अलग भूमिका बनाने वाले भारतीय जनता पार्टी के सांसद और मोदी सरकार में आवासन और शहरी विकास राज्यमंत्री कौशल किशोर एक बार फिर देश की राष्ट्रीय राजधानी स्थिति तालकटोरा मैदान में 9 अगस्त को नशा मुक्ति अभियान कौशल का आगाज कर हुंकार भरेंगें |
आपको बता दें कि कौशल किशोर वहीं हैं जिन्होंने बेटे को नशे की वजह से जान गंवाते देखा | बेटे की मौत के बाद कौशल किशोर ने देश को नशामुक्त करने का संकल्प ले लिया | अब वो यूपी में नशा मुक्ति की मशाल लेकर चल पड़े हैं | कौशल किशोर ने साल 2022 के आखिरी दिन शनिवार को नशा मुक्ति दीप यात्रा भी निकाली | परिवर्तन चौक से हजरतगंज जीपीओ तक मार्च के माध्यम से उन्होंने नशा मुक्ति के लिए लोगों को प्रेरित किया।
वहीँ, अब एक बार फिर कौशल किशोर ने नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के अन्तर्गत हिन्दुस्तानियों नशा छोडो को लेकर 9 अगस्त को दिल्ली चलो का नारा दिया है |