लखनऊ: योगी सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौंशले बुलंद होते नज़र आ रहे है. ताजा मामला लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र के मुफ्तीगंज का है जंहा दबिश देने गई पुलिस टीम पर गौकशी के आरोपियों ने ईंट पत्थर बरसा दिए. इस पथराव में दारोगा अशोक सिंह व सिपाही अनिल पाल बुरी तरह घायल हो गए है. जानकारी के मुताबिक हिक्की नामक आरोपी ने साथियों संग मिलकर पुलिस टीम पर पथराव कर दिया है. आरोपी के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है.
हिस्ट्रीशीटर को पुलिस से छुड़ा ले गए आरोपी के साथी
मिली जानकारी के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर हिक्की और उसके आठ साथियों के खिलाफ बीती दो अगस्त को उसके ही मोहल्ले के अली हैदर ने मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज करवाया था. शुक्रवार रात को दारोगा अशोक कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि हिक्की किसी कार्यक्रम में शामिल हुआ है. कार्यक्रम खत्म होने के बाद जैसे ही हिक्की बाहर निकला तो दारोगा और सिपाही ने उसे मौके पर ही दबोच लिया. हिक्की की आवाज सुनकर उसके साथी मौके पर आ गए. धक्कामुक्की करते हुए आरोपी हिक्की को छुड़ाने लगे. आरोपी को पुलिस जब थाने ले जाने लगी तो उसके साथियों ने दारोगा और सिपाही पर पथराव कर दिया है. इसमें दोनों पुलिसक्रमी घायल हो गए है और मौका पाते ही हिक्की और उसके साथे मौके से फरार हो गए.