मोहनलालगंज: राजधानी के सटे मोहनलालगंज में हुए डॉक्टर के थप्पड़ कांड के बाद अब आशा बहुओं ने मोर्चा खोल दिया है | आज तहसील में आयोजित हुए माह के पहले समाधान दिवस में पहुँच कर आशा बहुओं ने डॉक्टर के खिलाफ अप्लीकेशन दी और जांच की मांग की | मामलें में सुनवाई न होने पर आक्रोशित महिलाओं ने एसडीएम को शिकायत पत्र दिया और उस पर कार्यवाही की मांग की | इतना ही नहीं आशायें बहुओं का कहना है कि अभी तक डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा नहीं लिखा गया है | उनका कहना है कि जब तक आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो जाती तब तक आशा बहुओं का विरोध जारी रहेगा |
डिप्टी सीएम ने लिया संज्ञान …
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पूरे मामले को संज्ञान में लेकर सीएमओ को जांच के निर्देश दिये है। आशा बहू सरोजन ने बताया कि शुक्रवार को वो एक गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड कराने के लिए सीएचसी पहुँची थी, जहाँ डॉक्टर अल्ट्रासाउंड करने के लिए 200 रुपये सुविधा शुल्क की डिमांड की। इस पर उसने गर्भवती के द्वारा पैसे न दे पाने की असमर्थता जताई, और गर्भवती महिला को लाइन में खड़ा कर दिया। काफी देर बाद जब अल्ट्रासाउंड हुआ तो आशा बहू ने डाक्टर से अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट मांगी तो डॉक्टर भड़क गए।
लखनऊ: LDA कॉलोनी में लगी भीषण आग, 3 गाड़ियों ने पाया काबू
आशाबहू का आरोप है की डाक्टर ने भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए उसे दुत्कारते हुये कमरे से बाहर निकल जाने को कहा। इतना ही नही इसी बीच नाराज डॉक्टर ने आशाबहू को कई थप्पड़ जड़ दिये। डाक्टर के द्वारा अभद्रता व मारपीट करने से नाराज आशा बहू मौके पर हगांमा करने लगी ओर डायल-112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। इस दौरान साथी से मारपीट की सूचना पाकर सीएचसी पर दर्जनो आशाबहू पहुंच गयी। इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया आशाबहू ने शिकायत की है मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।