लखनऊ: उत्तर प्रदेश में स्वाधीनता के 76वीं वर्षगाठ ‘माटी को नमन वीरों का वंदन करते हुए मनाया जायेगा | इस कार्यक्रम का शुभारम्भ सीएम योगी ने काकोरी से किया | इसके तहत आज से स्वाधीनता दिवस उत्सव का भी आयोजन किया गया है | इस आयोजन के अंतर्गत 15 अगस्त तक गाओं से लेकर नगर तक और शहर से लेकर क़स्बा तक हर जगह विभिन्न प्रकार के आयोजन होंगे | वहीँ इस कड़ी में सीएम योगी ने ‘ मेरी माटी -मेरा देश ‘ अभियान का शुभारम्भ किया है |
बाबा उमाकांत जी महाराज ने बताया, कब होता है जयगुरुदेव नाम फलदाई
9 अगस्त को मुख्यमंत्री काकोरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमृत काल के ‘पंच प्राण’ संकल्प, शहीदों के परिवारों का सम्मान और 75 पौधे लगाकर एक सप्ताह के कार्यक्रमों की औपचारिक शुरुआत करेंगे।प्रवक्ता ने बताया कि सीएम के निर्देशानुसार जिलों और स्थानीय निकायों में होने वाले कार्यक्रमों में मंत्री और स्थानीय जन प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे |