लखनऊ: गोसाईगंज ब्लाक के सभागार में मगंलवार को एचसीएल फाउंडेशन व आईसीडीएस के सहयोग से ब्लाकप्रमुख विनय वर्मा व बीडीओ निशांत राय, बाल विकास परियोजना अधिकारी राकेश वर्मा ने 70 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा किट का वितरण किया। बीडीओ निशांत राय ने कहा की इससे बच्चो को बहुत कुछ सिखाया जा सकता है। किट का निर्माण एचसीएल फाउंडेशन और सेन्टर फ़ॉर लर्निंग रिसोर्सेज पुणे द्वारा किया गया है।
यह भी पढ़ें : किसान के घर से माल चुराकर भाग रहे चोर को ग्रामीणो ने पकड़कर, किया पुलिस के हवाले
सीएलआर के प्रतिनिधि अनुज दुबे ने बताया कि राजधानी के पांच सौ आंगनबाड़ी केंद्रों को चयनित कर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें गोसाईंगंज ब्लाक के 173 केन्द्र शामिल हैं। प्रथम चरण में 70 कार्यकत्रियों को किट दी जा रही हैं। सभी को किट के प्रयोग पर मासिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। किट में तीन से छह वर्ष के बच्चों के भाषा विकास, बौद्धिक विकास, सामाजिक व भावनात्मक विकास से संबंधित सामग्री व निर्देश पुस्तिका दी गयी है। गोसाईगंज बाल विकास परियोजना अधिकारी राकेश शर्मा ने कहा कि किट में बच्चों को सीखने और अनुभव देने से संबंधित अलग- अलग सामग्री दी गयी है। इससे आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को सीखने और अनुभव करने के अवसर मिलेंगे। इसको ध्यान में रखकर आने वाले समय में सुपरवाइजर द्वारा भ्रमण किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए हर सेक्टर के एक आंगनबाड़ी केंद्र को प्रशिक्षण केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।कार्यक्रम में एडीओ पंचायत कमल किशोर शुक्ला, सुपरवाइजर अनीता यादव,प्रीति सोनकर ,सुमन, अर्चना पांडेय, बबिता समेत सभी कर्मचारी मौजूद रहें।