लखनऊ: मोहनलालगंज सीएचसी में अल्ट्रासाउंड के लिये 200 रूपये सुविधा शुल्क ना देने पर आशाबहू सरोजन को थप्पड़ मारने वाले डाक्टर हवलदार भारती की मुसीबत बढ गई हैं। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के निर्देश पर सीएमओ की टीम ने सीसीटीवी फुटेज में डाक्टर द्वारा आशाबहू को थप्पड़ मारने की पुष्टि के बाद आरोपी डाक्टर पर कार्यवाही के लिये शासन को रिपोट भेजी हैं। जांच में डाक्टर पर आरोप सिद्व होने के बाद सीएचसी से हटाकर आरोपी डाक्टर को सीएमओ कार्यालय में संबद्ध कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : लोकायुक्त की संस्तुति पर अंबेडकरनगर के मदरसे की मान्यता हुई समाप्त
शासन को भेजी गयी जांच रिपोट के आधार पर आरोपी डाक्टर का निलंबन तय माना जा रहा हैं। आशाबहुओ ने आरोपी डाक्टर पर कार्यवाही के लिये एकजुट होकर प्रदर्शन करते हुये सीएचसी ओपीडी में ताला जड़ दिया था, जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित आशाबहू सरोजन की तहरीर पर आरोपी डाक्टर हवलदार भारती के विरूद्व मारपीट समेत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओ में मुकदमा दर्ज किया था। वहीँ आशाबहुयें आरोपी डाक्टर के निलंबन समेत कड़ी विभागीय कार्यवाही ना किये जाने पर बड़े प्रदर्शन का अल्टीमेटम स्वास्थ विभाग के अफसरो को दिया हैं। जिसके चलते शासन को कार्यवाही के लिये भेजी गयी जांच रिपोट में डाक्टर पर निलंबन की कार्यवाही तय मानी जा रही हैं।