लखनऊ: पति से तलाक के बाद अपने मायके नगराम के मितौली गांव में रह रही महिला ने बुधवार को फांसी लगाकर जान दे दी। पड़ोसी की सूचना के बाद खेत से परिजन घर पहुंचे तो कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। नगराम के मितौली गांव निवासी देशराज रावत ने बताया बेटी वंदना(27वर्ष) का विवाह 2016 में सुनील निवासी गरीबखेड़ा से किया था।
यह भी पढ़ें : लखनऊ से वाराणसी की फ्लाइट का CM ने किया शुभारंभ, 55 मिनट में तय होगा सफर
पति की आये दिन प्रताड़ना के चलते एक साल पहले तलाक लेने के बाद बेटी वंदना उनके साथ घर पर रहती थी, जब कि उसके दोनो बच्चे अपने पिता के पास रहते थे, बुधवार को वो घर से बाहर चला गया और पत्नी रामरती बहू उर्मिला के साथ खेतो में काम करने चली गयी, जबकि बेटा राजन अपनी नौकरी पर चला गया, जिसके बाद घर में अकेली बेटी वदंना ने घर के प्रथम तल में बने कमरे की छत में लगे लोहे के हुक में रूपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। पड़ोसी फूलचन्द्र की पत्नी ने घर में कोई हलचल ना होने पर कई आवाजे देने के बाद भी बेटी द्वारा कोई प्रतिक्रिया ना देने पर सीढियों से घर के प्रथम तल पर जाकर कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो बेटी का शव रूपट्टे के सहारे लटकता देख दंग रह गयी। जिसके बाद खेत गयी पत्नी व बहू को सूचना दी, दोनो खेत से घर पहुंची तो कोहराम मच गया। बेटे राजन की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बेटी के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।नगराम इंस्पेक्टर हेमंत कुमार राघव ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में डिप्रेशन के चलते फांसी लगाकर जान देने की पुष्टि हुयी, पीएम रिपोट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।