लखनऊ : समय की बचत के लिए गुरुवार यानी आज से वाराणसी से लखनऊ की सीधी फ्लाइट शुरू कर दी गई है। इंडिगो एयरलाइंस ने आज से लखनऊ से वाराणसी की सीधी फ्लाइट शुरू की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अमौसी एयरपोर्ट से हरी झंडी दिखाकर पहली फ्लाइट को रवाना कर दिया है। इंडिगो एयरलाइंस की इस सेवा की पहली फ्लाइट आज शाम 4 बजे के बाद वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से रवाना होगी।
यह भी पढ़ें : लखनऊ: एडीसीपी ने पुलिसकर्मियों को पंच प्रण की शपथ दिलाई
इंडिगो के स्थानीय अधिकारी ने बताया कि वाराणसी से लखनऊ जाने वाले यात्रियों की तादात अधिक है। ऐसे में उन्हें सुविधा देने के लिए यह उड़ान शुरू की गयी है। यात्री इससे महज 55 मिनट में वाराणसी से लखनऊ पहुँच जाएंगे। यह सेवा सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को मिलेगी। दोपहर 2.20 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से फ्लाइट उड़ान भरेगी और 55 मिनट में वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। तो वही वाराणसी एयरपोर्ट से शाम 4.05 बजे उड़ान भरेगी।