नई दिल्ली: अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने चीन और रूस के लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है | अमेरिका ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि दुनिया को चीन और रूस से सावधान रहना होगा | अमेरिका ने जासूसी और सैटेलाइट अटैक के खतरे को लेकर चेतावनी जारी की है | अमेरिका ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि स्पेस एक्सप्लोरेशन से जुड़ी कंपनियों को विरोधियों से खतरा है | वे ‘रणनीतिक निवेश (संयुक्त उद्यम और अधिग्रहण सहित), अंतरिक्ष उद्योग तक पहुंच’ प्राप्त करने के लिए सप्लाई नोड्स और अन्य दूसरी टेक्नोलॉजी को सैटेलाइट अटैक के जरिए टारगेट बना सकते हैं |
आज सीएम योगी संग फिल्म ‘जेलर’ देखेंगे साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार नेशनल काउंटर इंटेलिजेंस एंड सिक्योरिटी सेंटर, फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन और यूएस एयर फोर्स द्वारा शुक्रवार को संयुक्त रूप से जारी एक बुलेटिन में इसकी चेतावनी दी गई है | बुलेटिन में कहा गया है कि ‘इस तरह के विदेशी खुफिया अभियान कंपनी के रहस्यों के साथ-साथ अमेरिकी उपग्रह संचार, रिमोट सेंसिंग और इमेजिंग क्षमताओं को बाधित और खराब करने के लिए खतरा पैदा करते हैं |
रिपोर्ट की मानें तो यह बात सामने आई है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा दोनों तेजी से अंतरिक्ष पर निर्भर हैं. चेतावनी में विसंगतियों का पता लगाने के साथ-साथ गुप्तचरों का पता लगाने के लिए एक अंदरूनी-खतरा कार्यक्रम स्थापित करने और विदेशी संस्थाओं से आने के अनुरोधों और सम्मेलनों और ऑनलाइन आउटरीच से सावधान रहने की सलाह दी गई है |