लखनऊ : देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज जयंती है। इस मौके पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर राजीव गांधी को किया याद साथ ही अपने पिता को लद्दाख में 14270 फीट की ऊंचाई पर पैंगात्सो झील के किनारे श्रद्धांजलि अर्पित की। जबकि कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा ने दिल्ली में ‘वीर भूमि’ पर पुष्पांजलि अर्पित कर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद किया।
यह भी पढ़ें : राशिफल: धनु, मकर, कुंभ राशि वालों को संपत्ति में मिलेगी सफलता, रहेगा मानसिक तनाव
राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक भावुक पोस्ट करते हुए लिखा की, पापा, आपकी आंखों में भारत के लिए जो सपने थे, इन अनमोल यादों से छलकते हैं। आपके निशान मेरा रास्ता हैं – हर हिंदुस्तानी के संघर्षों और सपनों को समझ रहा हूं, भारत मां की आवाज़ सुन रहा हूं। वहीँ लद्दाख में पिता को श्रद्धांजलि देने के बाद राहुल गांधी ने चीनी घुसपैठ को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की, यहां चिंता की बात यह है कि चीन ने जमीन छीन ली है। लोगों का कहना है कि चीन की सेना इलाके में घुस आई है और उनकी चरागाह जमीन छीन ली गई है, लेकिन PM मोदी ने कहा कि एक इंच भी जमीन नहीं छीनी गई, लेकिन ये सच नहीं है, आप यहां किसी से भी पूछ सकते हैं।