लखनऊ : मऊ की घोसी विधानसभा उपचुनाव में फिर से किस्मत आजमा रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के ऊपर रविवार की दोपहर एक व्यक्ति ने काली स्याही फेंक दी। घटना के बाद मची अफरा-तफरी का फायदा उठाकर स्याही फेंकने वाला आरोपी फरार हो गया। वहीं अब घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मऊ #BREAKING
प्रचार में निकले दारा सिंह चौहान पर फेंकी गई काली स्याही
घोसी के अदरी कस्बे में प्रचार के दौरान दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकी
स्याही फेंकने वाला भागने में सफल रहा#mau #DaraSinghChauhan #BJP4IND @BJP4UP #viralvideo @yadavakhilesh pic.twitter.com/5gd4ddW7ii— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) August 20, 2023
यह भी पढ़ें : मर्जी के खिलाफ शादी करने पर माता-पिता बच्चों को घर से नहीं निकाल सकते-: हाई कोर्ट
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दारा सिंह चौहान रविवार को कोपागंज ब्लाक के अदरी स्थित एक कॉलेज में जन चौपाल के बाद वापस दूसरे कार्यक्रम को जा रहे थे। इसी दौरान थाना सराय लखंशी क्षेत्र के अदरी गांव के पास दारा सिंह चौहान के कार से उतरने पर कार्यकर्ता उनका स्वागत कर रहे थे, तभी बीच से किसी ने उन पर स्याही फेंक दी। एकाएक हुई इस घटना से अफरा तफरी का माहाैल हो गया। वहीं इस कार्यक्रम के बाद वह दारा सिंह चौहान बिना प्रचार करें ही वापस लौट गए।