यूपी: प्रदेश में योगी सरकार के रहते कुछ भी संभव हो सकता है | उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल बुधवार यानी 23 अगस्त की शाम को एक घंटे के लिए अलग से खुलेंगे। यह पहला ऐसा अवसर है, जब देर शाम स्कूल खोले जाएंगे। वहीँ इससे पहले प्रदेश सरकार स्वतंत्रता दिवस के पूर्व ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के चलते शासन ने रविवार को भी स्कूल खोलने के आदेश दिए थे | आपको बता दें कि कल देर शाम स्कूल खोलने की वजह बच्चों को चंद्रयान-3 मिशन की लाइव कवरेज को दिखाने का है |

आदेश के तहत 23 अगस्त को शाम 5:15 बजे से 6:15 बजे तक सरकारी स्कूल खोलने को कहा गया है। इस दौरान शाम 5 बजकर 20 मिनट पर चंद्रयान-3 चंद्रमा की सतह पर उतरेगा। इसी का लाइव प्रसारण सभी स्कूलों में बच्चों को दिखाया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन का भी प्रसारण होगा।

चंद्रयान-3 के चंद्रमा पर उतरने की प्रक्रिया का लाइव टेलीकास्ट देखेंगे  छात्र, पहली बार शाम को विशेष रूप से एक घंटे के लिए खुलेंगे स्कूल

पहले से करें तैयारी पूरी…

यूपी के अपर राज्य परियोजना निदेशक मधुसूदन हुलगी की तरफ से जारी आदेश में प्रदेश के सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में स्टूडेंट्स और टीचर्स को विशेष सभा का आयोजन कर इस लाइव टेलीकास्ट में शामिल होने की बात कही गई है। साथ ही सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य को पहले से इसके लिए जरूरी तैयारी पूरी करने को कहा गया है।

अपर परियोजना निदेशक की ओर से जारी किए गया आदेश।

पहले गैंगरेप फिर 2 लाख में बेचा लड़की को, खौफनाक कहानी सुन कर कांप उठेंगे आप

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *