लखनऊ: राजधानी जिला पंचायत के वार्ड 18 से डीडीसी पद के उपचुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी संगीता को भारी मतो से जिताने के लिये साई बिहार गेस्ट हाउस में केन्द्रीय राज्यमंत्री व स्थानीय सांसद के प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी ने भाजपा पदाधिकारियों समेत क्षेत्र के सभ्रांत लोगो व कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की।बैठक में मौजूद सभी लोगो ने एक मत में भाजपा प्रत्याशी को भारी मतो से जिताने के लिये हुकांर भरी।
गौरतलब है कि जिला पंचायत के वार्ड न०-18 से डीडीसी विजय लक्ष्मी ने इस्तीफा दे दिया था ओर सपा के टिकट पर मोहनलालगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ी थी,जिसके चलते ये सीट रिक्त चल रही थी, उपचुनाव की घोषणा के बाद इस वार्ड से भाजपा समर्थित प्रत्याशी संगीता ने बीते मगंलवार को नामाकंन किया था।डीडीसी पद पर भाजपा प्रत्याशी संगीता को जिताने के लिये गुरूवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री व स्थानीय सांसद के प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी ने क्षेत्र के सभ्रांत लोगो समेत भाजपा पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर रणनीति बनाई ओर एक मत में भाजपा प्रत्याशी को भारी मतो से जिताने के लिये हुकांर भरी।
मेष, मिथुन राशि में स्वास्थ्य की चिंता, जानें अपना राशिफल…
इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी सुरेंद्र दीक्षित,भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ जिला संयोजक अशोक तिवारी भसंडा प्रधान ललित शुक्ला, प्रधान संघ अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह,मस्तीपुर प्रधान सूर्य कुमार द्विवेदी, राजेश पांडेय, विनोद वर्मा, सतीश शुक्ल,प्रदीप सिह,निगोहा प्रधान अभयकांत दीक्षित ऋषि द्विवेदी, सिसेंडी प्रधान प्रतिनिधि राकेश जायसवाल, देवेश सिह समेत काफी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें।