नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल हो चुकी है | लोकसभ से सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गाँधी को फिर से उनको उनका पुराना बंगला एलॉट कर दिया गया है | वहीँ संसद से सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गाँधी ने बंगला लेने से मना कर दिया है | कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, इसके लिए राहुल गांधी ने लोकसभा हाउसिंग सोसायटी को पत्र लिखा है |
बता दें कि राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने के बाद 8 अगस्त को लोकसभा की हाउसिंग सोसायटी ने उन्हें 12 तुगलक लेन वाला बंगला अलॉट कर दिया है | हालांकि जब उनसे बंगला को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था पूरा हिंदुस्तान ही मेरा घर है |
Ekadashi Vrat 2023: जानें कब है सावन की आखिरी एकादशी, क्या है पूजा -विधि …
क्यों खाली कराया गया था बंगला?…
सूरत कोर्ट ने 24 मार्च को मानहानि के एक मामले में राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी. इस फैसले के बाद लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की संसद की सदस्यता को रद्द कर दिया था. इसके बाद उनका बंगला भी वापस ले लिया गया था.
19 साल से यही था राहुल गांधी का घर…
यह बंगला राहुल गांधी को तबसे मिला था, जब वह पहली बार अमेठी से सांसद चुनकर आए थे | वह बतौर सांसद बीते 19 साल से इसी 12, तुगलक लेन में रह रहे थे | बंगला खाली करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि मैंने सच बोलने की कीमत चुकाई है |