ट्रामा सेन्टर टू में भर्ती छात्रा

लखनऊ: पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 11 में तेज रफ्तार एक कार ने बाइक सवार एक युवक और दो छात्राओ को जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर लगने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए , कार सवार ने घायलों को एक निजी अस्पताल ले जाकर छोड़ दिया और खुद वहा से भाग निकला । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल छात्रा को पीजीआई के एपेक्स ट्रामा सेंटर टू में पहुंचाया, जहा पर युवक और एक छात्रा का इलाज करने के बाद छुट्टी दे दी गई तो वही एक छात्रा का उपचार चल रहा है।

ट्रामा सेंटर टू में भर्ती छात्रा और क्षतिग्रस्त बाइक

यह भी पढ़ें : मोहनलालगंज में हुआ जल जीवन मिशन के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 

विनय कुमार निवासी गंगाखेड़ा दहियर थाना मोहनलालगंज में सपरिवार रहते हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बीती शुक्रवार सुबह करीब 11बजे उनकी बहन पायल यादव अपनी सहेली प्रियंका साहू और उसके भाई अंकित साहू की बाइक (यूपी 32 ईडी 3071) से चारबाग में स्थित एक कॉलेज एडमिशन करवाने जा रहे थे, वह अभी सेक्टर 11 नहर के पास पहुंचे ही थे कि इस दौरान सामने से आ रही हुण्डई कार (यूपी 32 जेडी8643) का चालक तेजी व लापरवाही से गाडी चलाते हुए बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी बहन के काफी चोट आयी व बांये पैर की हड्डी टूट गयी हैं । उनका आरोप है कि कार चालक घायलों को एक निजी अस्पताल में छोड़कर भाग गया था। पुलिस ने पायल के भाई विनय की तहरीर पर कार नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *