लखनऊ: निगोहां के गोड़ियनखेडा गांव में दो दशक पहले राजस्व टीम पर हमले के मामले में न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वांरट जारी होने के बाद फरार चल रहे 11अभियुक्तो को शनिवार को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी अभियुक्तो को जेल भेज दिया गया। ज्ञात हो 1999 में गोड़ियनखेड़ा गांव में दर्जनों ग्रामीणों ने राजस्वटीम पर हमला बोल कर पथराव कर दिया था।
यह भी पढ़ें : एसडीएम व एसीपी ने थाना समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की शिकायतें
जिसमें कई राजस्वकर्मी घायल गए थे। तत्कालीन नायब तहसीलदार ने निगोहा थाने पर सरकारी कार्य में बाधा, बलवा कई दर्जन लोगो पर सहित मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था,उक्त मामले में ही न्यायालय में उपस्थित ना होने पर एनबीडब्ल्यू वांरट जारी हुआ था। इंस्पेक्टर विनोद यादव ने वारंटी मुकेश,रामदास, बजरंग प्रसाद,उमेश, पुनवासी,मुन्नालाल, रामचंद्र,श्रीकिशन, मदारी,रामबहादुर, हरिशंकर को गोड़ियनखेड़ा गांव स्थित घरो से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया,जहां से सभी अभियुक्तो को जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें : सड़क पर खून से लतपथ मरणासन्न हालत में पड़ा मिला युवक, हालत गम्भीर