लखनऊ। निगोहां के मस्तीपुर गांव में स्थित राजकीय हाईस्कूल विद्यालय में शनिवार को यूथ क्लब के तत्वाधान में ‘भारतीय लोकनृत्य’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें छात्राओं ने भारत के विभिन्न राज्यों पंजाब, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा आदि के लोक नृत्य प्रस्तुत करते हुये वहा की विशिष्ट संस्कृति की झलक प्रस्तुत की।
जिससे सभी को अपनी भारतीय संस्कृति की विविधता पर गर्व का अनुभव हो सके।लोकनृत्य की प्रस्तुती देने वाली छात्राओ माही,शुभी,लाडली,स्नेहा,रिया,शिखा,सुलोचना,स्वाति,सोनम,महिमा,कोमल,शीबा,फिजा,अजुंम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।ईसीओ क्लब के अन्तर्गत विद्यालय का सौंदर्यीकरण,साफ़ सफाई, वृक्षारोपण, पर्यावरण की रक्षा का संकल्प आदि का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।इस मौके पर प्रधानाचार्य किरण यादव,शिक्षक आकांक्षा पाठक,ज्ञानेन्द्र पांडे,पूजा सिहं,धर्मेन्द्र सिंह,रमेश चन्द्र समेत छात्र-छात्राये मौजूद रही।