BIHAR POLITICS: 2024 के लोकसभा चुनाव में कुल 6 से 7 महीने बचे हैं. फिर चाहे सत्तापक्ष हो या विपक्ष दोनों ने ही अपनी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. आए दिन INDIA गठबंधन में टकराव की ख़बरें आती रहतीं हैं बिहार में चुनाव लड़ने का ऐलान आम आदमी पार्टी ने दिया है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बिहार के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक अहम बैठक की. इस दौरान संदीप पाठक ने बैठक में बिहार में पार्टी के संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की.
बैठक में दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक और बिहार चुनाव प्रभारी अजेश यादव भी मौजूद रहे.उन्होंने कहा की बिहार के लोग ये पूछने को आते हैं की APP बिहार में कब चुनाव लड़ रही, APP के पास बिहार में लड़ने का खाका भले ही न हो पर वहां पर उनके आदमी मौजूद है , गुजरात विधान सभा चुनाव में APP ने अपना वर्चस्व कायम किया हुआ है , बिहार के लोगो को बिहार की राजनीती समझाने की जरूरत नहीं है , बिहार में 10 साल का बच्चा भी राजनीती समझता है, बिहार की गन्दी राजनीती के कारण बिहार विकास की राह पर आगे नहीं बढ़ पाया है
आरजेडी ने इंडिया गठबंधन के सिद्धांतों को याद रखने की हिदायत दी
हालाँकि लालू यादव पार्टी के नेता मनोज झा ने APP के बिहार चुनाव लड़ने पर आपत्ति जताई। राजद सांसद मनोज झा ने कहा, ‘जब इंडिया गठबंधन की नींव रखी जा रही थी तो कुछ सिद्धांत बनाए गए थे, इस पर विस्तृत बातचीत हुई थी. मुझे लगता है कि वे (आम आदमी पार्टी) उन सिद्धांतों का पालन करेंगे.” बता दें कि इंडिया गठबंधन के दलों ने तय किया था कि जिस पार्टी का जिस राज्य में वर्चस्व है वो पार्टी फिलहाल वहीं सीमित रहेगी.