लखनऊ: मोहनलालगंज तहसील में एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने सचिव, बीडीओ, डिप्टी सीवीओ और प्रभारी निरीक्षको के साथ तहसील स्तरीय निगरानी समिति की बैठक कर निराश्रित गोवंश आश्रय केन्द्रों में संरक्षित गोवंश की देखरेख और आश्रय केन्द्रों में जरुरी सुविधाओं के बारे में मातहतों को खास सजगता बरतने की हिदायत दी। डिप्टी सीवीओ कुलदीप द्विवेदी ने छुट्टा गोवंश की धरपकड़ कराकर उन्हें आश्रय केन्द्रों में संरक्षित करने के निर्देश दिए।बैठक में गौवंशो को चारे में 20प्रतिशत हरा व 80प्रतिशत भूसा देने व गौसेवको को फुल टाइम रखने समेत जलभराव से निपटने व साफ-सफाई व्यवस्था अच्छी रखने के निर्देश दियें गये।एसडीएम ने कहा चारागाह की जमीन चिन्हाकन कराकर कब्जा मुक्त कराकर उसे प्रधान के सुपुर्द किया जागेगा जिससे हरा चारा बुआई कराया जायेगा।
निराश्रित गौवंशो को गोशाला पहुंचने के साथ ही चिन्हाकंन कराये जाने व मृत गोवंशो के लिये जमीन चिन्हित करने,सहभागिता योजना का क्रियान्वयन,पजिंका रखरखाव,स्टाक बुक,गोवंश लागबुक,निरीक्षण पंजिका,कैशबुक रखने के निर्देश दियें।एसडीएम ने क्षेत्र में गौवंशो छोड़ने पर रोक लगाने समेत निराश्रित गौवंशो के सरंक्षण की दिशा में भी जरूरी कदम उठाये जाने के बीडीओ व पुलिस को निर्देश दियें।
सावन का अंतिम सोमवार आज, शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़
उन्होने कहा गौशालाओ में बरसात,सर्दी,गर्मी के मौसमो में गौवंशो के बचाव के भी साधनो की व्यवस्था करे।वही नवीन र्निमित वृहद गोवंश सरंक्षण केन्द्र की स्थित समेत वेबसाइट पर कार्य भी सुनिश्चित करें।इस मौके पर डिप्टी सीवीओ कुलदीप द्विवेदी,मोहनलालगंज बीडीओ पूजा सिहं,गोसाईगंज बीडीओ निशान्त राय, निगोहां इंस्पेक्टर विनोद यादव,गोसाईगंज इंस्पेक्टर दिनेश चन्द्र मिश्रा,अतिरिक्त इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार गौतम समेत सचिव मौजूद रहें।