रक्षाबंधन 2023: बहन भाई का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन का पर्व सावन की पूर्णिमा 31 अगस्त 2023 दिन बृहस्पतिवार को उदय व्यापिनी पूर्णिमा में मनाया जाएगा । पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 59 मिनट से हो रही है और यह 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक रहेगी।
यह भी पढ़ें : राशिफल: तुला राशि वालों की चल संपत्ति में होगी वृद्धि, पढ़ें दैनिक राशिफल
इसके साथ 30 अगस्त को पूर्णिमा तिथि के प्रारंभ के साथ भद्रा की शुरुआत हो जाएगी जो 30 अगस्त को रात्रि 9 बजकर 1 मिनट तक रहेगी, भद्रा का समय रक्षाबंधन के लिए निषिद्ध माना जाता है। सभी हिन्दू ग्रन्थ भद्रा समाप्त होने के पश्चात रक्षाबंधन करने की सलाह देते हैं। इसीलिए 31 अगस्त को उदया पूर्णिमा में ही रक्षाबंधन मनाना उचित रहेगा। 31 अगस्त दिन बृहस्पतिवार को प्रेम स्नेह पूर्वक बहने अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधकर, मिठाई खिलाकर रक्षाबंधन का त्यौहार संपादित करना श्रेयस्कर होगा ।