धर्म-कर्म : अपने भक्तों के लिए विधि के विधान को भी टाल देने वाले, जो प्रारब्ध में नहीं है उसे भी अब तो रूटीन में देने वाले, वक़्त के पूरे समरथ सन्त सतगुरु, दुःखहर्ता, उज्जैन वाले बाबा उमाकांत जी महाराज ने बताया कि, समय-समय पर हर चीज का आदेश मिलता रहता है। गुरु महाराज भी समय-समय पर आदेश दिया करते थे, जब जैसे जरूरत पड़ती थी और जब हम लोग गुरु महाराज के आदेश के पालन में लग जाते थे तो उसमें कामयाबी मिल जाती थी।
यह भी पढ़ें : Horoscope: राशिफल के अनुसार जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन
जैसे समय खत्म होता था तैसे उसमें परेशानियां आने लगती थी, ये हमको अनुभव है। आप बहुत से कार्यकर्ता हो आप को भी अनुभव है। समय पर जो काम कर डाले होगे उसमे ज्यादा सफलता मिली होगी, जब समय सीमा खत्म हो गई फिर आपने उस काम को किया तो सफलता नहीं मिली, तो ध्यान ही नही देते हो उसपे, उसका महत्व खत्म हो जाता है। इसलिए कहते हैं कि समय से जो चलते हैं वह पीछे नहीं रहते हैं, वह आगे निकल जाते हैं। उनका वेग कोई रोक नहीं पाता है, उनकी सफलता कदम चूमती है इसलिए समय से सब काम करना चाहिए।