वाराणसी: काशी से सोमनाथ को जाने वाली सीधी ट्रेन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। बनारस से चलकर सोमनाथ के पास के स्टेशन वेरावल तक जाने वाली इस ट्रेन के वेस्टर्न और पूर्वोत्तर रेलवे के इस संयुक्त प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड के द्वारा 29 अगस्त को मुहर लगाई गई। इस दौरान ट्रेन नंबर के साथ ही समय सारिणी को भी जारी किया गया।
ट्रेन को शुरू करने की तारीख फिलहाल तय है नहीं। रेलवे बोर्ड की ओर से इस ट्रेन को लेकर जारी, समय सारिणी के अनुसार ट्रेन वेरावल से सोमवार के दिन और बनारस से हर बुधवार को चलेगी। ध्यान देने वाली बात है कि एनईआर से सोमनाथ के लिए फिलहाल कोई भी सीधी ट्रेन उपलब्ध नहीं है। इस सेवा के आने से बाबा विश्नाथ के साथ ही ज्योतिर्लिंग सोमनाथ की यात्रा भी भक्त कर सकते हैं वो भी बिना ट्रेन बदले। यह नई ट्रेन कुल 24 कोच की होने जा रही जिसमें फर्स्ट एसी का 1 कोच होगी, सेकेण्ड एसी के दो तो वहीं थर्ड एसी के 6 कोच होंगे। स्लीपर के यात्रियों के सामने आठ और जनरल के लिए चार कोच का ऑप्शन होगा।