UP : कैंसर पीड़‍ित मरीजों के जीवन को बेहतर बनाने में आगे आने वाले असम के प्रख्‍यात कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. रवि कन्‍नन को (Ramon Magsaysay Award 2023) वर्ष 2023 के लिए रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड के ल‍िए चुना गया है. पद्म श्री पुरस्कार से सम्‍मान‍ित हो चुके डॉ. कन्‍नन को रेमन मैग्सेसे अवार्ड फाउंडेशन ने ‘हीरो फॉर होलिस्टिक हेल्थकेयर’ कैटेगरी के ल‍िए चुना है. इस अवॉर्ड को एश‍िया के नोबेल पुरस्‍कार के रूप में देखा जाता है. डा. रवि के पिता भारतीय वायुसेना में सेवा दे चुके हैं.

यह भी पढ़ें : घोसी का संग्राम: राजभर का अखिलेश पर तंज, कहा…

जाने माने ऑन्‍कोलॉजि‍स्‍ट डा. रवि कन्‍नन के साथ ही 3 अन्य लोगों को भी यह पुरस्कार प्रदान क‍िया जाएगा. इनमें शिक्षा के लिए बांग्लादेश के रक्षंद कोरवी, पर्यावरण संरक्षण के लिए तिमोर-लेस्ते के यूजेनियो लेमोस, शांति और महिलाओं की भागीदारी के लिए फिलीपींस की मिरियम कोरोनेल फेरर शामिल हैं. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रेमन मैग्सेसे पुरस्कार मिलने पर रवि कन्नन को बधाई दी है.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *