लखनऊ: मिशन शक्ति के अंतर्गत पुरवा कोतवाली में नारी सुरक्षा ,नारी सम्मान ,नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित करके वैशाली गुप्ता को एक दिन के लिए कोतवाली प्रभारी बनाया गया । आपको बता दें पुरवा राजा बाजार निवासी वैशाली गुप्ता पुत्री दिलीप कुमार गुप्ता कस्बे के गुरू कृपा कम्प्यूटर साइंस संस्थान की M D B A की छात्रा है जिसको आज पुरवा कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने एक दिन का अपना कार्यभार सौंप दिया और निष्पक्ष कार्य करने के लिए कहा एक दिन की महिला कोतवाल ने अपने कार्यभार के दौरान कई फरियादियो की फरियाद सुनी , कुछ लोगों की समस्याओं का तुरंत निस्तारण किया।
नव नियुक्त कोतवाल ने कोतवाली के अंतर्गत महिला हेल्प डेस्क सहित सभी जगह निरक्षण किया फाइलों व रजिस्टरों की जांच किया। कोतवाली परिसर में उपस्थित सभी ने नव नियुक्त महिला कोतवाल की कार्यशैली को देख कर हूर -हूर सराहना की। कार्यक्रम के अंतर्गत पुरवा कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी अपराध निरक्षक नर्वेदेश्वर तिवारी एन्टी रोमियो टीम से महिला कानिस्टेबल सुमन यादव ,प्रियंका ,मुंशी आदेश सहित कोतवाली का स्टॉप मौजूद रहा।